Sunday, June 10, 2018

यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस ने 9 छात्रों को कुचला; 6 छात्र समेत 7 की मौत, 3 जख्मी

कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया। इस हादसे में 6 छात्र समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि छात्र टूर पर हरिद्वार जा रहे थे। घटना के बाद बस ड्रायवर फरार हो गया। आस पास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
कब हुआ हादसा?
- कन्नौज जिले के तिर्वा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह 4 बजे यह हादसा हुआ।
हरिद्वार एजुकेशनटूर पर जा रहे थे ये छात्र
- संतकबीर नगर के प्रेमादेवी इंटर कालेज के करीब 550 छात्र हरिद्वार एजुकेशन टूर पर जा रहे थे।
- सोमवार सुबह करीब 4 बजे कुछ बसों का डीजल खत्म हो गया था। एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में सभी बसों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। इस दौरान कुछ छात्र एक बस से दूसरी बस में डीजल भर रहे थे। तभी पीछे से आ रही रोडवेज की बस आनियंत्रित हो गई और हाईवे पर खड़े 9 छात्रों को कुचल दिया। हादसे में 6 छात्र और एक शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
- 10 से 12 बसों में ये छात्र हरिद्वार जा रहे थे।
योगी आदित्यनाथ ने दिए एफआईआर के आदेश
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में जिला प्रशासन को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद देने का एलान किया।
मृतकों के नाम
(1) महेश गुप्ता, संत कबीर नगर। 
(2) विजय, हजरा खलीलाबाद संतकबीरनगर। 
(3) मिथलेस, डकसरा संतकबीर नगर। 
(4) विशाल, शाहजनवा गोरखपुर। 
(5) अभय प्रताप, लवाई नगर खलीलाबाद संतकबीरनगर। 
(6) सतीश, शकुलीन नाथनगर संतकबीरनगर।
(7) जितेंद्र कुमार यादव, चकिया भीटी रावत गोरखपुर ।
घायलों के नाम
(1) प्रमोद कुमार, हरियावां मैदावाल बस्ती संतकबीरनगर।